नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, PM ने कहा- भारत को अभिजीत की उपलब्धियों पर है गर्व

नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, PM ने कहा- भारत को अभिजीत की उपलब्धियों पर है गर्व

DELHI: भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज मुलाकात की. अभिजीत बनर्जी के साथ मुलाकात को पीएम नरेंद्र मोदी ने शानदार बताया. पीएम मोदी कहा कि मानव सशक्तीकरण के प्रति अभिजीत बनर्जी का जुनून साफ दिखता है.


अभिजीत से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लिखा-'हमने विभिन्न विषयों पर एक स्वस्थ और व्यापक बातचीत की, भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है, उनके भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं'.


आपको बता दें कि गरीबी पर काम करने के लिए अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी समेत तीन लोगों को नोबेल पुरस्कार मिला है. अभिजीत के साथ नोबेल पुरस्कार पाने वालों में फ्रेंच अमेरिकल एस्थर डुफ्लो और माइकल क्रेमर भी हैं. एस्थर डुफ्लो अभिजीत की पत्नी हैं.