DESK : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में अपना वोट डाला है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रानिप स्थित निशान स्कूल पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी को देखने के लिए वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस मौके पर पीएम मोदी ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
वहीं, अपना वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मैं कल रात ही आंध्र प्रदेश से यहां आया हूं। अभी एमपी जाना है साथ ही महाराष्ट्र और तेलंगाना भी जाना है। इसलिए इतने कम समय में ज्यादा बात नहीं कर पाऊंगा। लेकिन, इतना कहूंगा कि देश भर के मतदाताओं को बधाई। जो इस उत्सव में बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के लिए आज देश के 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। तीसरे चरण में भाजपा का बहुत कुछ दांव पर होगा। जिसने पिछले आम चुनाव में गुजरात, कर्नाटक, बिहार और मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के इन निर्वाचन क्षेत्रों में से अधिकतर सीटों पर जीत दर्ज की थी।
वहीं, तीसरे चरण के सभी 93 सीटों के लिए कुल 1300 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिनमें 120 महिलाएं हैं। जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 11 करोड़ से अधिक है। सबसे बड़ी बात है कि आज हो रहे मतदान वाले चुनाव क्षेत्रों में दिग्गज उम्मीदवारों में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (गांधीनगर), ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), मनसुख मांडविया (पोरबंदर), पुरुषोत्तम रुपाला (राजकोट), प्रह्लाद जोशी (धारवाड़) और एसपी सिंह बघेल (आगरा) शामिल हैं।