इशारों में पीएम मोदी ने चिराग पासवान को दिया जवाब, बोले- एनडीए को लेकर कोई भ्रम नहीं

 इशारों में पीएम मोदी ने चिराग पासवान को दिया जवाब, बोले- एनडीए को लेकर कोई भ्रम नहीं

PATNA :  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. चिराग पासवान के लगातार बयान के कारण बीजेपी और एलजेपी के रिश्ते को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं. जिसे अब पीएम मोदी ने इशारों ही इशारों में जवाब दे दिया है. बिहार चुनाव में अपनी पहली ही जनसभा में पीएम मोदी ने एनडीए को  लेकर बड़ा बयान दिया है.


डेहरी ऑन सोन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए को लेकर कोई भी भ्रम नहीं है. उन्होंने कहा कि बूथ लेवल पर सभी कार्यकर्ता एक हैं. एनडीए के कार्यकर्ता एकजुट होकर काम कर रहे हैं. हालांकि रामविलास पासवान को लेकर उन्होंने कहा कि 'आखिरी सांस तक रामविलास पासवान मेरे साथ रहें.'


चुनावी जनसभा में पीएम मोदी ने रामविलास पासवान और रघुवंश प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने कहा कि मैं बिहार के बहुत लोगों के साथ काम किया हैं. बिहार के लोग भ्रम में नहीं रहते हैं. वह स्पष्ट कहते हैं. चुनाव से पहले यहां के लोगों ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.


पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग बिहार को बीमार करना चाहते ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. . बिहार के लोगों ने मन बना लिया है, ठान लिया है कि जिनका इतिहास बिहार को बीमारू बनाने का है, उन्हें आसपास भी नहीं फटकने देंगे.