पीएम मोदी की सुरक्षा में भारी चूक: काफिले के आगे कूदा युवक

पीएम मोदी की सुरक्षा में भारी चूक: काफिले के आगे कूदा युवक

DESK: वाराणसी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली। रुद्राक्ष सेंटर से एयरपोर्ट जाने के दौरान एक शख्स प्रधानमंत्री के काफिले के आगे कूद गया। काफिले के अंदर युवक को दौड़ता देख सुरक्षा कर्मियों के भी होश उड़ गये। युवक को दौड़कर किसी तरह पकड़ा गया। उसे पीएम के काफिले से बाहर निकाला गया। 


मिली जानकारी के अनुसार काफिले में घुसा युवक बीजेपी कार्यकर्ता है जो गाजीपुर का रहने वाला है। सेना में नौकरी की मांग को लेकर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचा था। यूपी पुलिस ने प्रधानमंत्री के काफिले के आगे कूदने वाले युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसके पास से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम का आई कार्ड मिला है। 


हालांकि इस घटना की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि पंजाब दौरे के दौरान 14 मार्च को भी पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई थी। इस मामले में 9 पुलिस अफसरों पर गाज गिरी थी। 20 मिनट के करीब पीएम का काफिला फंसा रहा था। 


बता दें कि काशी दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 कार्यक्रमों में भाग लिया। वाराणसी के गंजारी में 450 करोड़ रुपये की लागत से स्टेडियम बनाया जा रहा है। 450 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इंटरनेशनल स्टेडियम जो कि 30 एकड़ जमीन पर फैला है उसकी आधारशिला आज पीएम मोदी ने रखी। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में क्रिकेट जगत के दिग्गज शामिल हुए। 


सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, रवि शास्त्री सहित तमाम क्रिकेट खिलाड़ी स्टेडियम के शिलान्यास के दौरान मंच पर मौजूद रहे। इस शिलान्यास कार्यक्रम में बीसीसीआई के अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान पीएम मोदी ने सचिन तेंदुलकर को नमो लिखी जर्सी भी भेंट की। यह स्टेडियम बेहद खास होगा और इसमें काशी की झलक दिखेगी। पीएम मोदी ने कहा कि स्टेडियम की बनावट महादेव को समर्पित है।