PM मोदी के नाम बना एक और हिस्ट्री, एक सीट से लगातार तीसरी बार लड़ने वाले तीसरे प्रधानमंत्री

PM मोदी के नाम बना एक और हिस्ट्री, एक सीट से लगातार तीसरी बार लड़ने वाले तीसरे प्रधानमंत्री

PATNA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी सीट पर तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी होने की घोषणा होते ही उनके साथ एक अनोखा रिकॉर्ड भी जुड़ गया है। नरेंद्र मोदी देश के तीसरे पीएम होंगे, जो एक ही सीट पर लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इसके पूर्व पं. जवाहरलाल नेहरू प्रयागराज की फूलपुर सीट से लगातार तीन बार और इंदिरा गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से चार बार चुनाव लड़ी थीं। 


दरअसल, देश में गणतंत्र की स्थापना के बाद 1950 से 1952 के बीच पं. जवाहर लाल नेहरू बतौर कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहे। पहली बार 1952 में लोकसभा का चुनाव हुआ तो वह फूलपुर सीट से चुनाव लड़े और जीते भी। उन्हें 1957 और 1962 के भी लोकसभा चुनाव में फूलपुर सीट से ही जीत मिली। उसके बाद इंदिरा गांधी पहली बार 1967 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली सीट से लड़ीं और जीत गईं। इसके बाद 1971, 77 व 80 में भी वह चुनाव में उतरीं। 1971 में परचम तो लहराया लेकिन 1977 में राजनारायण से चुनाव हार गईं। हालांकि 1980 में वह तिबारा चुनाव जीत गईं। 


वहीं नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए वाराणसी सीट से 2014 में पहली बार चुनाव लड़े और जीत दर्ज करने के बाद प्रधानमंत्री बने। 2019 में प्रधानमंत्री रहते लड़े और चुनाव जीत गए। एक बार फिर वह वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। 


उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ेगा। वह तीसरे सांसद होंगे जो सांसद रहते हुए तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं। पीएम मोदी से पहले 1952, 57, 1962 व 1967 में रघुनाथ सिंह सांसद रहते हुए चुनाव लड़े थे। वह 1967 में हार गए थे। इसके बाद 1996, 1998, 1999 में सांसद रहे तत्कालीन सांसद शंकर प्रसाद जायसवाल 2004 में भी चुनाव लड़े थे, लेकिन वह कांग्रेस के डॉ. राजेश मिश्र से हार गए थे।