1st Bihar Published by: Updated Fri, 17 Sep 2021 06:14:30 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बर्थ डे पर सिर्फ बीजेपी ही नहीं बल्कि केंद्र में मंत्री बन चुके पशुपति कुमार पारस की पार्टी ने जमकर जश्न मनाया. पटना में लोजपा (पारस) ने स्लम के बच्चों को जुटाया औऱ उन्हें मिठाई खिलाकर नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की खुशियां मनायी.

दरअसल पशुपति कुमार पारस ने एलान किया था कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनायेगी. इसके तहत की दिल्ली में पशुपति कुमार पारस के घर पर भी समारोह का आय़ोजन किया गया. वहीं पटना के लोजपा दफ्तर में स्लम एरिया के बच्चों के साथ प्रधानमंत्री का बर्थडे मनाया गया.

लोजपा(पारस) के कोषाध्यक्ष सुनील सिन्हा ने बताया कि झोपड़पट्टी में रहने वाले करीब तीन सौ बच्चों के साथ प्रधानमंत्री का बर्थ डे सेबेब्रेट किया. गरीब बच्चों के बीच 71 किलो लड्डू बांटा गया. उन्हें देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया. सुनील सिन्हा ने बताया कि पटना लोजपा कार्यकर्ताओँ ने झोपड़पट्टी में जाकर भी मिठाइयां बांटी और प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया.
