PM मोदी का काशी दौरा: अटल आवासीय विद्यालयों का करेंगे लोकार्पण, क्रिकेट स्टेडियम का भी देंगे सौगात

PM मोदी का काशी दौरा: अटल आवासीय विद्यालयों का करेंगे लोकार्पण, क्रिकेट स्टेडियम का भी देंगे सौगात

DELHI : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 सितंबर यानी आज शन‍िवार को एक दिवसीय दौरे परअपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचेंगे। पीएम काशी में लगभग छह घंटे के प्रवास के दौरान गंजारी में जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण करेंगे। उस दौरान सचिन तेंदुलकर समेत 1983 विश्व कप विजेता टीम भी मौजूद रहेगी।


दरअसल, 18 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण शनिवार को अपराह्न 2 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेन्शन सेंटर, वाराणसी से किया जाएगा। लोकार्पण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सभी अटल आवासीय विद्यालयों में होगा। इसी प्रकार लखनऊ मंडल के सिठौली कलां, मोहनलालगंज में निर्मित अटल आवासीय विद्यालय में भी सजीव प्रसारण किया जाएगा।


श्रम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बस्ती, चित्रकूटधाम (बांदा), देवीपाटन (गोंडा), गोरखपुर, झांसी (ललितपुर), कानपुर, लखनऊ, मेरठ (बुलंदशहर), विंध्याचलधाम (सोनभद्र), प्रयागराज, सहारनपुर (मुजफ्फरनगर) एवं वाराणसी मंडल मुख्यालय पर अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया जाएगा।


वहीं, पीएम नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम में भाग लेंगे। लगभग पांच हजार महिलाएं यहां सदन में महिला अरक्षण बिल पास होने की खुशी में पीएम का स्वागत करेंगी। प्रधानमंत्री महिलाओं को संबोधित भी करेंगे। पीएम काशी में लगभग छह घंटे के प्रवास के दौरान 30.66 एकड़ में 451 करोड़ (121 करोड़ की जमीन क्रय भी शामिल) की लागत से बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, गंजारी की आधरशिला रखेंगे व जनता को संबोधित करेंगे।