1st Bihar Published by: 3 Updated Tue, 17 Sep 2019 02:31:21 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 69वां जन्मदिन है. पूरे देश के कई जगहों पर पीएम का जन्मदिन रात के 12 बजते ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. देश - विदेश के बड़े नेताओं ने पीएम के जन्मदिन पर बधाई दी है. अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री गुजरात में हैं. पीएम मोदी जन्मदिन की शुरुआत अपनी मां हीराबेन के आशीर्वाद से करेंगे. मां का आशीर्वाद लेने के बाद पीएम मां नर्मदा की पूजा अर्चना में शामिल होंगे. पीएम आज 'नमामि नर्मदे महोत्सव' की शुरुआत भी करेंगे. इसके साथ ही पीएम स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और सरदार सरोवर बांध की तैयारियों का जायजा लेंगे. इसके बाद वो गरुदेश्वर गांव मे दत्तात्रेय मंदिर भी जाएंगे और उसके बाद केवडिया गांव में एक सभा को संबोधित करेंगे.