PM के मन की बात: वैक्सीन को लेकर किसी अफवाह में ना आएं-नरेंद्र मोदी

PM के मन की बात: वैक्सीन को लेकर किसी अफवाह में ना आएं-नरेंद्र मोदी

DESK: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 76वें एपिसोड के दौरान देश को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से परेशान है। कोरोना वैक्सीन की अहमीयत सभी को पता है ऐसे में किसी अफवाह में ना आएं। केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों को मुफ्त वैक्सीन भेजी गयी है। फिलहाल 45 साल की उम्र के ऊपर के लोग इसका लाभ उठा सकते हैं वही 18 साल के ऊपर वालों को एक मई से कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी।

 


देश संकट की घड़ी से गुजर रहा है। उन्होंने देश में कोरोना महामारी से उपजे हालात और वैक्सीन से जुड़ी कई अहम बातें की। मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार की ओर से मुफ्त वैक्सीन आगे भी राज्यों को उपलब्ध कराया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगाए इसके लिए सरकार मुफ्त वैक्सीन मुहैया करा रही है। 



पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि आज मैं आपसे मन की बात एक ऐसे समय कर रहा हूं जब कोरोना हम सभी के धैर्य हम सभी के दुख बर्दाश्त करने की सीमा की परीक्षा ले रहा है। बहुत से अपने हमें असमय छोड़कर चले गए। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की पहली लहर से सफलतापूर्वक निपटने के बाद देश का मनोबल ऊंचा था लेकिन इस तूफान ने देश को हिला दिया है। कोराना महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए मैंने कई क्षेत्रों जैसे फार्मा उद्योग, ऑक्सीजन उत्पादन आदि के विशेषज्ञों के साथ बैठकें की हैं। 



इस दौरान पीएम मोदी ने मुंबई के एक चिकित्सक शशांक से बात की। डॉ. शशांक ने बताया कि कोरोना को लेकर सरकारी सुचनाओं का लोग पालन करें तो हमें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जानकारी के अभाव में लोग इलाज में देरी करते है। इस महामारी को लेकर लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा। मध्यम कोविड में डॉक्टर के साथ संपर्क जरूरी है। सही और सस्ती दवाई लेनी चाहिए। ऑक्सीजन भी देनी पड़ती है। अक्सर देखने को मिलता है कि रेमडेसिविर की वजह से अस्पताल में कम दिन रहना पड़ता है। इसके शुरुआती इस्तेमाल से ही फायदा है लेकिन इसके पीछे दौड़ना उचित नहीं है। डॉक्टरों की सलाह पर ही रेमडेसिविर लें।


पीएम मोदी ने रायपुर में कार्यरत नर्स भावना और बेंगलुरु में कार्यरत सिस्टर सुरेखा से बात की और उनके अनुभवों को जाना। इसके अलावा पीएम मोदी ने श्रीनगर के डॉक्टर नावीद से भी बात की। पीएम मोदी ने एंबुलेंस ड्राइवर प्रेम वर्मा से बात की। कोरोना से ठीक होने वाली गुरुग्राम की प्रीति चतुर्वेदी से भी बातचीत की। 


इससे पहले पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम 28 मार्च को थी। जिसमें उन्होंने प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए लोगों का धन्यवाद करते हुए पर्यावरण को बचाने की दिशा में प्रयास करने पर बल दिया था। इसके लिए उन्होंने हर बार की तरह प्रेरणा देने वाले कुछ उदाहरण भी दिए थे। जिनमें ऐसे लोगों के बारे में बताया गया था जो प्रकृति को बचाने के लिए कई बड़े प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने गौरिया और लाइट हाउस टूरिज्म के साथ अमृत महोत्सव, जनता कर्फ्यू, सदाबहार जंगलों आदि का जिक्र किया था।


देश में कोरोना महामारी की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। संक्रमितों की संख्या रोज रिकार्ड तोड़ रही है। शनिवार को रिकार्ड 3,46,786 नए केस मिले। यह लगातार चौथा दिन है, जब तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। एक दिन में 2,624 संक्रमितों की मौत हुई है।