मोतिहारी: तालाब में नहाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत, गांव में छाया मातम

मोतिहारी के कछहा वार्ड में तालाब में नहाने के दौरान दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान श्याम कुमार (16) और रोहित (22) के रूप में हुई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 29 Jul 2025 09:21:18 PM IST

Bihar

परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

MOTIHARI: मोतिहारी से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां तालाब में नहाने के दौरान डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है। आस-पास के ग्रामीणों और गोताखोरों ने दोनों शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। जिसके बाद घर में चीख पुकार मच गया। घटना मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के कछहा वार्ड नम्बर दास की है, मृतक की पहचान मच्छहा गाँव निवासी अवधेश राम के इकलौते 16 वर्षीय पुत्र श्याम कुमार के रूप में हुई है वही दूसरे की पहचान उसी गाँव के रामाधार राम के 22 वर्षीय पुत्र रोहित के रूप में हुई है।


दोनों के शव को पुलिस क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त सिरहा मन में नहाने के लिए गया था, नहाने के दौरान दोनों अथाह पानी में चला गया और डूबने लगा, एक दूसरे को बचाने में दोनों डूब गए, जब तक स्थानीय गोताखोर जब तक दोनों को निकालते तब तक दोनों की मौत हो गई थी, हालाँकि परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


श्याम अपने पिता का इकलौता पुत्र था मृतक के परिजन ने बताया की श्याम अपने परिवार का इकलौता पुत्र था घर वाले बड़ी मन्नत के बाद उसे पाए थे इसलिए उसे कहीं जाने आने नहीं देते थे माँ बार बार यही का रो रही थी कि अब कौन  घर में आकर मुझसे खाना माँगेगा मुफ़स्सिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शशि सिंह ने बताया कि तालाब में नहाने के दौरान दो लोगों की मौत हो गई है सूचना मिलने के साथ ही दोनों के शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस आगेकी कार्रवाई में जुटी है।