DESK : पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना से लड़ने के लिए 'प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष' नामक ट्रस्ट बनाने की घोषणा के बाद से देशभर से लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। एक हजार हो या फिर 1500 करोड़ हर कोई अपनी क्षमता के अनुसार पीएम केयर्स फंड में दान कर रहा है। पीएम खुद इस ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं और इस उद्देश्य के लिए pmindia.gov.in वेबसाइट बनाई गई है। वहीं पीएम भी इस ट्रस्ट में दान करने वाले कई लोगों ट्वीट को अपने ट्विटर हैंडल रिट्वीट भी कर रहे हैं।
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस फंड में अपने दो माह का वेतन दिया है।इस बीच रेल मंत्री पीयूष गोयल ने तेरह लाख कर्मचारियों सहित 151 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है। इसके साथ ही पीएम केयर्स फंड में दान देने वालों की लंबी फेरहिस्त है। टीसीरिज के मालिक भूषण कुमार ने 11 करोड़ रुपये दिए है। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने 50 लाख रुपये दिए हैं। एक्टर वरुण धवन ने 30 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में और महाराष्ट्र रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये दिए हैं।साउथ के सुपर स्टार प्रभाष ने पीएम केयर्स फंड में तीन करोड़ और एक करोड़ आंध्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं। वहीं पंजाबी सिंगर और कलाकार गुरु रंधावा ने पीएम केयर्स फंड में 20 लाख रुपये दिए हैं।
पीएमओ के मुताबिक ''कोविड-19 महामारी से उत्पन्न चिंताजनक हालात जैसी किसी भी प्रकार की आपात स्थिति या संकट से निपटने के लिए एक विशेष राष्ट्रीय कोष बनाने की आवश्यकता और इससे प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए 'आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड)' के नाम से एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट बनाया गया है। इसके सदस्यों में रक्षामंत्री, गृहमंत्री एवं वित्तमंत्री शामिल हैं।