PATNA : कोरोना के महासंकट के बीच पूरा देश मदद के लिए आगे हाथ बढ़ा रहा है। सभी अपनी हैसियत के मुताबिक कोरोना से निपटने और जरूरतमंदों की मदद के लिए खुलकर दान दे रहें हैं। नेता, मंत्री, विधायक, सासंद उद्योगपति कोई भी सब अपने-अपने तरीके से देश को मदद पहुंचाने में जुटे हुए हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 'पीएम केयर्स फंड' में सभी पैसे दे रहे हैं पूरा बॉलीवुड भी बढ़-चढ़ कर मदद दे रहा हैं फिर वो बिग बी अमिताभा बच्चन हो या फिर अक्षय या सलमान सभी मदद खुल कर मदद कर रहे हैं। ऐसे में एक बिहारी बाला की 'खामोशी' ने सभी को बोलने को मजबूर कर दिया है।
कुछ-कुछ समझ गये होंगे। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार और राजनेता बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा की। जो कोरोना जैसी महाआपदा के बीच सोशल मीडिया पर अपनी खामोशी से लोगों को बेचैन कर रही हैं। आखिरकार ट्रोलर्स ने इस 'दबंग' एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया । हालात ये हो गये कि सोनाक्षी सिन्हा को सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा।
उन्होंने एक ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए कहा कि एक मिनट का मौन उन ट्रोल्स के लिए जिन्हें ये लगता है कि घोषणा नहीं की गई इसलिए मैंने कोई कॉन्ट्रिब्यूशन नहीं किया है। नेकी कर दरिया में डाल, सुना तो होगा? कुछ लोग असल में इस बात को फॉलो करते हैं। अब शांत हो जाओ और अपने वक्त का इस्तेमाल कुछ अच्छे कामों के लिए करो। दान की घोषणा करना या नहीं करना एक निजी चुनाव है।
बता दें कि हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन को भी पीएम केयर फंड में दान नहीं करने के लिए काफी ट्रोल किया गया था जिसके बाद उन्होंने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट करके सफाई दी थी। 'पीएम केयर्स फंड' में बॉलीवुड के तमाम दिग्गज अभिनेताओं ने इस फंड में पैसे डोनेट किए हैं। अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन और लता मंगेशकर जैसे सितारे इस लिस्ट में सबसे आगे रहे।