कामर्स कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, प्रिंसिपल ने कहा - पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाना जरूरी

कामर्स कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, प्रिंसिपल ने कहा - पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाना जरूरी

PATNA : वन महोत्सव को लेकर कामर्स कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर शिक्षकों और छात्र-छात्रों ने सैकड़ों पेड़ लगाए. समाज में हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल प्रो. तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है. हमारे जीवन में पेड़ों के महत्व को समझने और समाज को प्रेरित करें. पेड़ नहीं होंगे तो वातावरण का प्रदूषण सांसों में जहर घोल देगा. इसलिए अधिकाधिक संख्या में वृक्षरोपण करने की आवश्यकता है. कॉलेज ऑफ कामर्स, आर्ट्स एण्ड साइंस में आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में उनके साथ प्रोफेसर और समाज के प्रतिष्ठित लोग भी उपस्थित थे. अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर शिव कुमार यादव ने वृक्षारोपण के बाद कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वन्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा अभियान सराहनीय है. लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर और भी ज्यादा जागरूक होने की आवश्यकता है. उन्होंने स्टूडेंट्स को बताया कि बरसात के मौसम में बारिश के पानी में अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए क्योंकि इस मौसम में पौधे जल्दी बडे़ होते हैं. इस कार्यक्रम में छायादार, फलदार और फूलदार पेड़ लगाए गए. इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा प्रो. कौशलेन्द्र कुमार सिंह, प्रो. शिव कुमार यादव, प्रो. अशुतोष कुमार सिन्हा, प्रो. जी. पी. गटकर, प्रो. संजय पाण्डेय, प्रो. मनोज कुमार, प्रो. संतोष कुमार, मुन्ना कुमार और सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद थे. लोगों ने सबको वृक्षारोपण के लिए संकल्पित रहने के आहवान के साथ-साथ पेड़ों की निरंतर देखरेख की शपथ ली.