लालू से मिलकर भावुक हुए तेज, पार्टी और परिवार के मुद्दे पर हुई बातचीत

लालू से मिलकर भावुक हुए तेज, पार्टी और परिवार के मुद्दे पर हुई बातचीत

RANCHI : रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से आज उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मुलाकात की. तेजप्रताप करीब 3 महीने बाद पिता से मुलाकात करने पहुंचे थे. लंबे समय तक हुई इस मुलाकात में तेजप्रताप यायव और लालू यादव के बीच कई बातें हुई. बिहार की राजनीति से लेकर तलाक और लालू यादव के स्वास्थ्य के मामले पर भी बात हुई.पिता से मिलने के बाद तेजप्रताप यादव भावुक दिखाई दिए. 

कुछ ही देर बाद अब तेजप्रताप यादव अब लालू यादव से मुलाकात करने के बाद झारखंड के नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से औपचारिक मुलाकात करेंगे और उन्हें बधाई देंगे. सीएम बनने के बाद हेमंत सोरेन के साथ उनकी यह पहली मुलाकात होगी.  

बता दें कि राजद सुमीमो लालू प्रसाद की दिन पर दिन तबीयत बिगड़ी जा रही  है. सोमवार को उनकी जांच रिपोर्ट आई, जिसने डॉक्टरों की टेंशन बढ़ा दी है. 15 बीमारियों से हैं पीड़ित लालू यादव के ब्लड रिपोर्ट में यूरिया और क्रिएटिनिन बढ़ा हुआ है.