SHEOHAR: पिता आनंद मोहन को भागलपुर जेल शिफ्ट किए जाने पर भड़के चेतन आनंद ने कहा कि जनता हिसाब लेगी और 10 नवंबर को फैसला सुनाएगी. शिवहर से राजद प्रत्याशी चेतन आनन्द ने नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सरकार के इशारे पर ही इस तरह का काम किया गया है.
नीतीश सरकार को 10 तारीख को जनता फैसला सुनाएगी. चेतन आनंद ने कहा कि 10 नवंबर के बाद आनन्द मोहन और लालू प्रसाद यादव दोंनो जेल से बाहर आएंगे.
राजद प्रत्याशी चेतन आनंद ने इसे नियम के विरुद्ध पक्षपात पूर्ण कार्यवाई बताते हुये कहा कि मेडिकल बोर्ड के 20 दिनों के बेड रेस्ट के निर्देश के बावजूद आनन फानन में पिछले दिनों आनंद मोहन को सहरसा जेल से भागलपुर जेल में शिफ्ट किया गया. जिसका जवाब आने वाले समय में जनता देगी. जनता सब कुछ देख रही है. जिस तरह से लोगों का जन समर्थन मिल रहा है उससे नीतीश सरकार की विदाई तय दिखती है और तेजस्वी यादव की सरकार आएगी.