चिराग अपने पैतृक गांव खगड़िया पहुंचे, बड़ी मां ने सीने से लगाकर दिया आशीर्वाद

चिराग अपने पैतृक गांव खगड़िया पहुंचे, बड़ी मां ने सीने से लगाकर दिया आशीर्वाद

KHAGARIA: जमुई सांसद चिराग पासवान आज खगड़िया पहुंचे। अपने पिता स्मृतिशेष रामविलास पासवान की पहली बरसी पर पैतृक गांव शहरबन्नी में उनके तैलिय चित्र पर पुष्प अर्पित की और उन्हें श्रद्धांजलि दी। 


उसके बाद चिराग अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी से मिलने पहुंचे। चिराग को देख बड़ी मां ने गले लगा लिया और आशीर्वाद लिया। मां-बेटे का प्रेम को देख वहां उपस्थित लोग भी भावुक हो गए। 


बुधवार को शहरबन्नी में रामविलास पासवान की बरसी पर भोज का आयोजन किया गया है। जिसमें शहरबन्नी सहित आसपास के गांवों के 5 हजार से ज्यादा लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई है। 


चिराग की बड़ी मां राजकुमारी देवी ने पूरे कार्यक्रम की कमान संभाल रखी है। चिराग जैसे ही शहरबन्नी पहुंचे उनका लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान चिराग ने भी सभी का अभिवादन किया।