पिकअप ने भैंस को मारी टक्कर, ग्रामीणों ने ड्राईवर के पैरों को जंजीर से बांधकर लगाया ताला

पिकअप ने भैंस को मारी टक्कर, ग्रामीणों ने ड्राईवर के पैरों को जंजीर से बांधकर लगाया ताला

MOTIHARI : बिहार हमेशा से ही अपने अजीबोगरीब हरकतों को लेकर सुर्ख़ियों में बना रहता है। ऐसे में अब एक मामला कहने को तो सड़क हादसे से जुड़ा हुआ है। लेकिन, सबसे बड़ी बात यह है कि इस हादसे में शामिल आरोपी को बड़े ही अनोखे तरीके से सजा दी गई है और बड़ी बात यह है कि यह सजा कोई पुलिस के अधिकारी नहीं बल्कि स्थानीय लोग ही दे रहे हैं। 


मिली जानकारी के अनुसार, मोतिहारी में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां पिकअप ने पहले भैंस को टक्कर मारी फिर मासूम को घायल कर दिया। इस घटना में भैंस की मौके पर ही मौत हो गई और मासूम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसे में इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पिकअप ड्राइवर को पकड़ा और पिछले 24 घंटे से उसे बंधक बनाकर रखा। इतना ही नहीं चालक के पैर में जंजीर बांधकर ताला लगा दिया जिससे वो भाग नहीं पाए। अब इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुस्टि नहीं करता है। 


बताया जा रहा है कि, यह घटना पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिसहनी बड़कागांव के मोड़ पर हुई। जहां तेज रफ्तार पिकअप चालक ने भैंस और मासूम को टक्कर मार दी। इस घटना में भैंस की मौके पर ही मौत हो गई और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दुर्घटना के बाद चालक ने भागने का प्रयास किया, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया।


उधर, स्थानीय ग्रामीणों ने चालक को पकड़ कर अजीबो-गरीब सजा दी। चालक के पैरों में जंजीर बांधकर ताला लगा दिया। हैरान कर देने वाली बात यह रही कि इस दौरान किसी ने हाथ तक नहीं उठाया। ग्रामीणों ने उसे करीब 22 घंटे तक बंधक बनाया रखा। घयाल बच्चे की पहचान सिसहनी गांव के रहने वाले सीताराम पंडित का पुत्र के तौर पर हुई, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।