अमेरिका और स्विस वैज्ञानिकों को मिला फिजीक्स का नोबेल पुरस्कार, पीबल्स को भौतिक सिद्धांत तो मेयर और डिडियर को एक्सोप्लेनेट की खोज के लिए मिला अवार्ड

अमेरिका और स्विस वैज्ञानिकों को मिला फिजीक्स का नोबेल पुरस्कार, पीबल्स को भौतिक सिद्धांत तो मेयर और डिडियर को एक्सोप्लेनेट की खोज के लिए मिला अवार्ड

DESK: इस साल फिजीक्स के लिए दिए जाने वाले नोबल पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. भौतिकी के लिए मिलने वाले पुरस्कारों में तीन वैज्ञानिकों को चयनित किया गया है. इनमें से एक अमेरिका के वैज्ञानिक हैं, जबकि दो वैज्ञानिक स्विट्जरलैंड के रहने वाले हैं.

अमेरिकी वैज्ञानिक पीबल्स को भौतिक सिद्धांत की खोज के लिए नोबल पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है जबकि मेयर और डिडियर को संयुक्त रुप से एक्सोप्लेनेट की खोज के लिए यह सम्मान दिए जाने की घोषणा की गयी है.