MOTIHARI : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। खबर मोतिहारी से है जहां पेट्रोल पंप पर लूट हुई है। हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप से तीन लाख रुपये लूट लिए हैं।
केसरिया के जगीराहा पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात हुई है। दो बाइक से आए चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। पेट्रोल पंप कर्मियों को पिस्टल की नोंक परलेकर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।
बताया जा रहा कि पेट्रोलपंप स्थानीय निवासी मुनिलाल गुप्ता का है । घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मौके पर पेट्रोल पंपकर्मियों में दहशत है। इस बीच पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची है। मामले की छानबीन की जा रही है।