NAWADA : नवादा जिले में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. अभी जहरीली शराबकांड का मामला शांत भी नहीं हुआ है कि दिन प्रतिदिन हो रही हत्याओं ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है. ताजा मामला गोविन्दपुर थाना क्षेत्र का है जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर की गला रेतकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान महेशपुर गांव के अजय कुमार के रूप में की गई है.
जानकारी के अनुसार, किसी ने फ़ोन कर अजय को जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ी बात कहकर बुलाया और बाद में उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं अपराधियों ने अजय के शव को सकरी नदी के किनारे फ़ेंक दिया और मौके से फरार हो गए. सुबह जब लोगों ने उनका शव देखा तो इलाके में सनसनी मच गयी. ग्रामीणों ने बकसोती गोविन्दपुर मार्ग को जाम कर खूब बवाल काटा.
मामले की जानकारी अजय के परिजनों को दी गई जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उन्होंने सड़क जामकर खूब बवाल काटा. बाद में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन जारी है.