कोरोना काल में महंगाई का संकट, लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ीं

कोरोना काल में महंगाई का संकट, लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ीं

DELHI : कोरोना काल में देशवासियों के सामने महंगाई का बड़ा संकट पैदा होते जा रहा है. लगातार तीसरे दिन आज पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी है. पेट्रोल की कीमतों में आज 54 पैसे और डीजल की कीमत 58 पैसे बढ़ी है.

बता दें कि पिछले कई सप्ताह से लागू लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल और डीजल की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गयी थी. लेकिन अनलॉक-01 में दी गयी छूट के बाद से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. 

इससे पहले 7 जून को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला था. दिल्ली समेत सभी महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव में 52 पैसे से लेकर 60 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई थी. अनलॉक वन में ढील और आर्थिक पैकेज की वजह से अर्थव्यवस्था में सुधार से पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री रफ्तार पकड़ने की उम्मीद जतायी जा रही है.