DESK: वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली खिलाड़ी पीवी सिंधु स्वदेश लौट आई हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर पी वी सिंधु का जोरदार स्वागत किया गया. लोगों को संबोधित करते हुए सिंधु ने कहा कि, 'मैं उम्मीद करती हूं कि देश के लिए ऐसे ही और मेडल भविष्य में भी जीतूंगी. साथ ही मैं अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहती हूं. उन्होंने मुझे बहुत सारा प्यार और दुआएं दीं जिसकी वजह से मैं आज यहां हूं.'
https://youtu.be/OJ0dk99VsvE
आपको बता दें कि लगातार दो बार वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में हारने के बाद इस बार पी वी सिंधु ने इतिहास रच दिया. इससे पहले पीवी सिंधु ने जीतने के बाद कहा था कि यह जीत उनके आलोचकों के लिए एक जवाब की तरह है.
सिंधु ने कहा था, 'यह मेरा उन लोगों को जवाब है जो बार-बार सवाल पूछ रहे थे. मैं सिर्फ अपने रैकेट से जवाब देना चाहती थी. इस जीत के साथ मैं ऐसा करने में सफल रही. पहले विश्व चैंपियनशिप फाइनल के बाद मुझे काफी बुरा लग रहा था. पिछले साल मैं नाराज थी, दुखी थी. मैं भावनाओं से गुजर रही थी, खुद से पूछ रही थी कि मैं यह एक मैच क्यों नहीं जीत पा रही हूं? लेकिन आखिरकार मैंने खुद से अपना स्वाभाविक खेल दिखाने और चिंता नहीं करने को कहा और यह काम हो गया.'