MOTIHARI: बिहार में एक और बड़ा घोटाला सामने आया है. पेंशन योजना में 8 करोड़ का घोटाला उजागर होने से हड़कंप मच गया है. पूर्वी चंपारण जिला के मेहसी प्रखंड में पेंशन योजना में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. 8 करोड़ के घोटाले के बाद बीडीओ ने प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.
इस पूरे घोटाले में पंचायत सचिव, जनसेवक, प्रखंड कर्मी, शिक्षक समेत 125 लोग शामिल हैं. 8.44 करोड़ रुपये साल 2010 से 2014 तक पेंशन के लिए उठाव कर घोटाला करने का मामला उजागर हुआ है. बीडीओ गौरी कुमारी ने बताया कि अग्रिम उठाव के खेल में पंचायत सचिव, जनसेवक, प्रखंड कर्मी, शिक्षक समेत 125 लोग शामिल है. जिसमें 7 करोड़ पेंशन मद और 1.44 करोड़ अन्य मद का अग्रिम उठाव किया गया है. सभी कर्मियों को बार-बार सूचना देने के बाद भी उपयोगिता जमा नहीं किया गया है.
बीडीओ ने बताया कि प्रथम चरण में बड़े राशि उठाव वालों पर प्रथमिकी दर्ज की जाएगी. पंचायत सचिव केदार राम पर 2 करोड़ 80 लाख, सुदर्शन सिंह पर 1 करोड़ 56 लाख, सुनील सिंह पर 1 करोड़ 53 लाख, शैलेन्द्र सिंह पर 24 लाख और किशुन राम पर 14 लाख 52 हजार बकाया है. वही अन्य कर्मी द्वारा राशि उठाव कर उपयोगिता नहीं देने वालों पर भी केस दर्ज किया जाएगा.