1st Bihar Published by: 13 Updated Fri, 06 Sep 2019 07:50:56 AM IST
- फ़ोटो
DELHI: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सरकार का नया कानून कहर बनकर बरस रहा है. दिल्ली में कल शाम एक व्यक्ति ने भारी भरकम जुर्माने के बाद बीच सड़क पर अपनी बाइक में आग लगा दी. ट्रैफिक नियम तोड़ने के बाद पुलिस ने उसकी गाड़ी के कागजातों में भी गड़बड़ी पायी थी. दिल्ली के शेख सराय में हुई घटना दिल्ली पुलिस ने कल शेख सराय इलाके में एक बाइक सवार को पकड़ा. उसने रेड लाइट तोड़ी थी. पुलिस ने उसे पकड़ने के बाद उसकी गाड़ी के कागजातों की भी जांच की. जांच में बाइक के कागजातों में भी कई कमी पायी गयी. ऐसे में पुलिस वालों ने मोटे फाइन का चलान उसे थमा दिया. बौखलाये बाइक मालिक ने बीच सड़क पर ही अपनी बाइक में आग लगा दी. नशे में चूर था बाइक सवार दिल्ली पुलिस का कहना है कि बाइक सवार नशे में चूर था. नशे में होने के कारण ही उसने पहले ट्रैफिक नियमों को तोड़ा और फिर जब पेनाल्टी लगायी गयी तो गाड़ी में आग लगा दी. पुलिस ने बाइक में लगी आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी. नये ट्रैफिक नियमों से देश भर में खलबली 1 सितंबर से लागू हुए नये मोटर व्हीकल एक्ट के बाद पूरे देश में खलबली मची है. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है. गुरूग्राम में एक स्कूटी सवार का 23 हजार का चलान बनाया गया. झज्जर में भी एक बाइक सवार को 22 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया. नये कानून पर सोशल मीडिया मजेदार कमेंटस से भरा पड़ा है.