1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 23 Jul 2024 08:19:23 AM IST
- फ़ोटो
JAMUI : बिहार में सड़क हादसे के मामले के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद आए दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जमुई से निकल कर सामने आ रहा है। यहां गिद्धौर थाना क्षेत्र के बनझुलिया गांव के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिसमें सवार एक आर्मी जवान की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि उसकी डेढ वर्षीय बेटी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती काराया गया है। मृतक अजित पांडेय आर्मी के जवान थे। वो स्कॉर्पियो से पूरे परिवार के साथ सोमवार को अपने मामा के घर खैरा प्रखंड के डहुआ गांव गए थे।
जब सभी सोमवार की दोपहर अपने घर लौट रहे थे तभी गिद्धौर-झाझा मुख्य मार्ग के बनझुलिया के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में आर्मी जवान अजीत पांडे की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी डेढ वर्षीय बेटी अदिति की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गई।
इस घटना में अस्मिता कुमारी, बुलबुल देवी, नीरज पांडे घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। इधर घटना की जानकारी के बाद गिद्धौर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लिया है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि एक स्कॉर्पियो सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई थी, जिस वजह से हादसा हुआ है।