1st Bihar Published by: 9 Updated Fri, 06 Sep 2019 11:59:20 AM IST
- फ़ोटो
DELHI : आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने चिदंबरम के मामले में सुनवाई करते हुए तिहाड़ भेजे जाने का फैसला दिया है। चिदंबरम की तरफ से उनके वकील कपिल सिब्बल ने न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के फैसले का विरोध किया लेकिन कोर्ट ने चिदंबरम को आगामी 19 सितंबर तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सीबीआई ने कोर्ट में मांग रखी थी कि चिदंबरम को न्यायिक हिरासत में भेजा जाए। चिदंबरम की सीबीआई कस्टडी आज खत्म हो रही थी। इस मामले में उनके वकील की तरफ से कोर्ट में यह तर्क दिया गया कि अगर सीबीआई पूर्व वित्त मंत्री को कस्टडी में नहीं लेना चाहती है तो उन्हें जमानत पर रिहा किया जाए। लेकिन कोर्ट ने इस दलील को अस्वीकार करते हुए चिदंबरम को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला दिया।