DESK: भारतीय स्टार शटलर पी वी सिंधु ने आज इतिहास रच दिया. वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जापानी खिलाड़ी ओकुहारा को सीधे सेटों में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. सिंधु ये चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गयी हैं.
सिंधू ने जीता अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब
पी वी सिंधु ओलिंपिक्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स जैसे मेगा इवेंट के फाइनल में अब तक जगह बनायी थी. लेकिन इनमें से किसी को जीत नहीं पायीं थी. आज उन्होंने इतिहास रच दिया. फाइनल मुकाबले में उन्होंने जापान की ओकुहारा को सीधे सेटों में हराया. सिंधु ने 21-7, 21-7 से आसानी से जीत हासिल कर करियर का सबसे बड़ा खिताब जीत लिया.
सेमीफाइनल में चीन की चेन यु फाई को हराया था
सिंधु ने शनिवार को ऑल इंग्लैंड चैंपियन चेन यु फेइ पर सीधे गेम जीत हासिल की थी. इसके साथ ही वे जीत से लगातार तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गयी थीं. लेकिन पहले के दोनों फाइनल में सिंधु को हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा था.