प्याज पर फंसे पासवान, रेट कंट्रोल नहीं करने पर मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर

प्याज पर फंसे पासवान, रेट कंट्रोल नहीं करने पर मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही है। प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवन फंसते दिख रहे हैं। पासवान के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। 

मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा के रहने वाले राजू नैय्यर ने सीजेएम कोर्ट में केन्द्रीय मंत्री के खिलाफ परिवाद दायर किया है।राजू नैय्यर का आरोप है कि केन्द्रीय केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रहते हुए राम विलास पासवान प्याज की कीमतों को कंट्रोल करने में विफल साबित हुए हैं। 

गौरतलब है कि इस साल मानसून सीजन के आखिर में हुई भारी बारिश के कारण देश के सबसे बड़े प्याज उत्पादक राज्य महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में प्याज की फसल खराब हो गई, जिसके चलते देशभर में प्याज की किल्लत हो गई है। ज्यादातर जगहों पर प्याज की कीमत सौ का आंकड़ा भी पार कर गयी है। केन्द्र सरकार प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने में अब तक विफल साबित हुई है।