PATNA : प्याज के बाद अब गैस सिलेंडर पटना की महिलाओं के किचेन का बजट बिगाड़ने जा रहा है। एक बार फिर गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा कर दिया गया है। घरेलू गैस में लगभग 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। आज से ही गैस की बढ़ी कीमतें लागू हो गयी हैं।
14.2 केजी वाला घरेलू गैस सिलेंडर अब 793.50 रुपये में मिलेगा। नवंबर में इसकी कीमत 774 रुपये थी। आज से इसकी कीमत में 19.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत भी 17.50 रुपये बढ़ गई है। अब यह 1407.50 रुपये में मिलेगा। फिलहाल, इसकी कीमत 1390 रुपये है।
बता दें कि घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में हाल-फिलहाल में ये पहली बढ़ोतरी नहीं है। अक्टूबर में 14.2 किलो वाले रसोई गैस की कीमत 698 रुपये थी। जबकि सितंबर में इसकी कीमत 684 रुपये थी। अक्टूबर में इसके कीमत जहां 14 रुपये बढ़े वहीं नवंबर में इसकी कीमत में लगभग 100 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गयी थी। नवंबर में कीमत 698 रुपये से बढ़ाकर 793.50 रुपये तक पहुंच गए थे।