PATNA: भोजपुरी गायक और एक्टर पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी का टिकट ठुकरा दिया है. पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर इसका एलान किया है. भाजपा ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से पवन सिंह को उम्मीदवार बनाया था.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पवन सिंह ने लिखा है
“भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हु। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा.”
रातो-रात बदला मिजाज
बता दें कि शनिवार की शाम बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से उम्मीदवार बनाने का एलान किया था. इसके बाद पवन सिंह ने पार्टी के फैसले का स्वागत किया था. मीडिया को दिये गये इंटरव्यू में पवन सिंह ने पार्टी का आभार जताते हुए मजबूती से चुनाव लड़ने का एलान किया था. पवन सिंह ये भी कह रहे थे कि उनकी जड़े बंगाल से जुड़ी है. उनके पिता बंगाल में ही नौकरी करते थे. इसलिए बंगाल से चुनाव लड़ कर उऩ्हें खुशी होगी.
पवन सिंह के करीबी सूत्रों के मुताबिक भोजपुरी कलाकार को बिहार के आरा संसदीय क्षेत्र से टिकट मिलने की उम्मीद थी. उन्हें लग रहा था कि आऱा के मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री आर के सिंह का टिकट कटेगा और वे वहां से दावेदार होंगे. लेकिन भाजपा ने उन्हें आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने को कहा, जहां अच्छी खासी तादाद में बिहारी वोटर हैं. फिलहाल इस सीट से बिहार के निवासी और फिल्म कलाकार शत्रुध्न सिन्हा सांसद हैं.