पत्थर के लालटेन से रोशनी नहीं होती, RLJP बोली.. तेजस्वी को अक्ल कब आएगी?

पत्थर के लालटेन से रोशनी नहीं होती, RLJP बोली.. तेजस्वी को अक्ल कब आएगी?

PATNA: राजद के पार्टी दफ्तर में बने 11 फीट ऊंचे लालटेन का उद्घाटन आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने किया। बताया गया कि पत्थर से बने इस लालटेन में चौबीस घंटे लौ जलती रहेगी। इसे लेकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने लालू-तेजस्वी पर हमला बोला है। 


पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने तेजस्वी यादव को अक्ल से पैदल बताते हुए कहा कि तेजस्वी को यह ज्ञान नहीं है कि पत्थर के लालटेन से रौशनी नहीं की जा सकती है। जब बिहार में उनकी पार्टी और पिता को 15 साल शासन चलाने का मौका जनता ने दिया तो पूरी तरह से राज्य का बेड़ागर्क करने का काम इनलागों ने किया। इनके पिता का शासन बिहार में घोर अंधकार के लिए जाना जाता है।


लालू के जीप चलाने पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने निशाना साधते हुए कहा कि लालू प्रसाद जी का कथन संसार में जन्में सभी लोग किसी न किसी रूप में ड्राइवर होते हैं इसके ठीक विपरीत जब लालू प्रसाद जी को बिहार की जनता ने राज्य की ड्राइविंग सीट पर बैठाया तो उन्होनें बिहार के विकास की गाड़ी को पटरी से उतारकर गड्ढा में गिराने का काम किया। आज भी बिहार के लोग लालू प्रसाद जी का विनाश पुरूष के नाम से नवाजते हैं।


दूसरी तरफ आज ही के दिन नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में 24 नवम्बर 2005 को बिहार में न्याय के साथ विकास वाली सरकार बनी थी उसके बाद बिहार में नीतीश जी के नेतृत्व में निरंतर विकास की गौरव गाथा रची जा रही है। विकास के अनेकों अभूतपुर्व काम जैसे कि राज्य के सभी घरों में लालटेन संस्कृति को खत्म कर बिजली पहुँचाई गई। 


गांव के हर बसावत तक पक्की सड़क बनायी गई हर गांव और शहर के सदर अस्पताल में स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की गई। पंचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। पुलिस और अन्य सरकारी नौकरी में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। बाल विवाह, दहेज प्रथा और शराबबंदी जैसी समाजिक बुराइयों को कानूनन खत्म किया गया, नशामुक्ति के लिए जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है।


 छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए साईकिल और पोशाक दिया गया। लोक सेवा कानून का अधिकार लाया गया। हर घर नल का जल, जल जीवन हरियाली और खास करके बिहार में दलित एवं महादलित छात्र-छात्राओं के लिए अनेकों योजनाएं बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में चलायी जा रही है।आज राज्य में जन-जन तक विकास की रौशन पहुंचाई जा रही है और नीतीश कुमार जी ने विकास के सिद्धांत को जमीन पर उतारकर दिखाया है।