पत्रकार विकास रंजन हत्याकांड में रोसड़ा कोर्ट ने सुनाया फैसला, LJP प्रखंड अध्यक्ष सहित 14 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा

पत्रकार विकास रंजन हत्याकांड में रोसड़ा कोर्ट ने सुनाया फैसला, LJP प्रखंड अध्यक्ष सहित 14 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा

SAMASTIPUR: इस वक्त की बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है। जहां पत्रकार विकास रंजन हत्याकांड में कोर्ट ने फैसला सुनाया है। रोसड़ा कोर्ट ने 14 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है। 13 साल बाद रोसड़ा कोर्ट का यह फैसला सामने आया है।


लोजपा के रोसड़ा प्रखंड अध्यक्ष स्वयंवर यादव सहित 14 दोषियों को आजीवन की सजा सुनायी गयी है। रोसड़ा एडीजे प्रथम की न्यायालय ने आज यह फैसला सुनाया है। गौरतलब है कि 25 नवम्बर 2008 को पत्रकार विकास रंजन की हत्या कर दी गयी थी। भूमि विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया था। 


रोसड़ा कोर्ट ने आज इस मामले में फैसला सुनाया है। रोसड़ा कोर्ट की अधिवक्ता हीरा देवी ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर पत्रकार विकास रंजन की हत्या की गयी थी। आज कुल 14 दोषियों को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनायी है। पत्रकार विकास रंजन की हत्या का षड्यंत्र उनके परिवार के लोगों ने ही रची थी। इस मामले को लेकर न्यायालय पर सबकों भरोसा था जो खड़ा उतरा है।