पत्नी रंजीत रंजन ने पप्पू को कांग्रेस के मंच पर दिलायी जगह, बोले.. मेरे नस-नस में है कांग्रेस

पत्नी रंजीत रंजन ने पप्पू को कांग्रेस के मंच पर दिलायी जगह, बोले.. मेरे नस-नस में है कांग्रेस

DARBHANGA : जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव आखिरकार कांग्रेस के कंधे पर सवार हो ही गए. सोनिया राहुल ने भले ही पप्पू यादव को भाव नहीं दिया लेकिन अपनी पत्नी रंजीत रंजन के साथ पप्पू यादव आज कुशेश्वरस्थान विधानसभा में आयोजित कांग्रेस की चुनावी रैली में पहुंच गए. कांग्रेस के मंच पर पप्पू को जगह मिली तो एक बगल कन्हैया बैठे और दूसरी तरफ से रंजीत रंजन. कांग्रेस की चुनावी रैली में जगह मिलने से गदगद पप्पू यादव ने खुले मंच से ऐलान कर दिया कि उनके नस-नस में कांग्रेस है, इतना ही नहीं पप्पू यादव ने यह भी कहा कि उनके खून में कांग्रेस है.


पप्पू यादव कांग्रेस के कुशेश्वरस्थान सीट से प्रत्याशी अतिरेक कुमार के प्रचार में पहुंचे थे जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया. पप्पू यादव ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की तरफ से लालू यादव पर निशाना साधा. पप्पू ने कहा कि सोनिया गांधी ने हमेशा लालू का साथ दिया और ऐसे रिश्ते होते हुए भी जब लालू सोनिया गांधी के अपने नहीं हो सके तो उनसे कुछ और उम्मीद नहीं की जा सकती.


पप्पू ने कहा कि लालू यादव को बीते समय में जब भी मदद की ज़रूरत पड़ी तो उन्होंने उनका साथ दिया लेकिन जब पप्पू यादव को मदद की ज़रूरत थी तो लालू ने उनसे हाथ छुड़ाने का एक भी मौका नहीं छोड़ा. पप्पू यादव ने लालू के बेटों को नालायक बताया. उन्होंने कहा कि लालू के दोनों बेटों को कुछ नहीं आता है. बस किस्मत से दोनों का जन्म राजनीतिक परिवार में हुआ लेकिन बिहार की जनता किस्मत नहीं बल्कि काम करने वाले को चुनेगी.