बिहार : पत्नी ने पति को दी मुखाग्नि, कोरोना से मौत होने के कारण कंधा तक देने नहीं पहुंचे रिश्तेदार

बिहार : पत्नी ने पति को दी मुखाग्नि, कोरोना से मौत होने के कारण कंधा तक देने नहीं पहुंचे रिश्तेदार

DARBHANGA : कोरोना महामारी के इस दौर में कई ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जहां मरीजों की मौत के उनके रिश्तेदार उनसे मुंह मोड़ ले रहे हैं और उनके अंतिम संस्कार तक में शामिल्नाहीं होने पहुंच रहे हैं. ऐसे में एक पत्नी खुद अपने पति को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया. दरअसल, दरभंगा जिले में कोरोना से जंग हार चुके एक शख्स की मौत के बाद रिश्तेदारों से लेकर दोस्तों ने उसकी अर्थी को कंधा तक नहीं दिया. जिसके बाद उसकी पत्नी अकेले शव को लेकर मुक्तिधाम पहुंच गई और बिना रोये पीपीई किट पहनकर उसने पति को खुद मुखाग्नि दी. 


पीड़ित महिला मीणा देवी ने बताया कि उसके पति हरिकांत राय अष्टजाम से आये थे. उसी के बाद उन्हें बुखार हो गया. चार दिन तक वे घर में ही रहे. उसके बाद सभी लोगों ने कोरोना होने की बात कही जिसके बाद हमने उनको रोसड़ा स्थित सरकारी अस्पताल में जांच करवाया और वहीं भर्ती कराया. चार दिन अस्पताल में रहने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद वहां के चिकित्सकों ने उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया. DMCH में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 


महिला ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण परिवार या गांव के लोगों ने सहयोग तक नहीं किया. शनिवार को मौत की सूचना मिलने पर दिन के करीब 11 बजे उनके देवर और अन्य रिश्तेदार आये पर शव को ले जाने से इंकार कर दिया. फिर एक निजी संस्थान के सहयोग से महिला ने अपने पति का अंतिम संस्कार किया.