पत्नी के साथ दिल्ली से उड़े तेजस्वी: देखिये राजद के राजकुमार और उनकी वाइफ की शादी के बाद पहली तस्वीर

पत्नी के साथ दिल्ली से उड़े तेजस्वी: देखिये राजद के राजकुमार और उनकी वाइफ की शादी के बाद पहली तस्वीर

PATNA: राजद के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव बिहार आने के लिए दिल्ली से रवाना हो गये हैं. वे अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में फ्लाइट पर सवार हो गये हैं. शादी के बाद तेजस्वी और उनकी पत्नी की पहली तस्वीर सामने आयी है. तस्वीरों में ये जोड़ी काफी सुंदर दिख रही है। 


गौरतलब है कि तेजस्वी यादव आज रात लगभग आठ बजे पटना पहुचेंगे. शादी के बाद वे अपनी पत्नी के साथ पटना आ रहे हैं. एय़रपोर्ट से वे सीधे लालू-राबड़ी आवास जायेंगे जहां उनका और उनकी पत्नी का स्वागत किया जायेगा. राजद के प्रमुख नेता इसमें मौजूद रहेंगे.
 तेजस्वी और उनकी पत्नी के स्वागत के लिए राजद ने अपने विधायकों को मौजूद रहने को कहा है।


 राजद के प्रदेश कार्यालय से पत्र जारी किया गया है. इस पत्र में सभी विधायकों को कहा गया है कि वे तेजस्वी और उनकी पत्नी के स्वागत के  लिए पटना एयरपोर्ट औऱ 10 सर्कुलर रोड स्थित लालू-राबड़ी आवास में मौजूद रहें. तेजस्वी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर अभी से ही बड़ी तादाद में उनके समर्थक जुट गये हैं. राबड़ी आवास के बाहर भी काफी संख्या में लोग है. एय़रपोर्ट से आवास तक के रास्ते को पोस्टर बैनर से पाट दिया गया है.