PATNA : पटना यूनिवर्सिटी में होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई है. फॉर्म खरीदने कि आखिरी तारीख 26 नवंबर रखी गई है. आज शाम तीन बजे तक यूनिवर्सिटी कैपंस के डीन ऑफिस के सामने बने कांउटर से फॉर्म लिया जा सकता है.
वहीं छात्र 26 से लेकर 28 नवंबर तक नामांकन फॉर्म जमा करा सकते हैं. स्क्रूटनी और नामांकन वापसी के बाद उम्मीदवारों की फाइनल सूची 1 दिसंबर की दोपहर 12 : 30 बजे जारी की जाएगी.
इस बार पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में काउंसिल पद की संख्या बढ़ाई गई है. खबर के मुताबिक पिछली बार काउंसिल की संख्या 23 थी जिसे इस बार बढ़ाकर 25 कर दी गई है. पटना यूनिवर्सिटी में पिछले छात्र संघ चुनाव में वोंटरों की संख्या 20 हजार 252 थी जो कि इस बार बढ़कर 21 हजार 234 हो गई है.