PATNA : राजधानी पटना में अपराधियों के सामने बेदम पुलिस का पसीना छूट रहा है। लाख कोशिशों के बावजूद पटना में अपराधी बेलगाम है और घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पटना पुलिस के लिए क्राइम कंट्रोल एक बड़ी चुनौती बन गई है इसी को देखते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने क्राइम मीटिंग बुलाई है।
एसएसपी गरिमा मलिक 15 अक्टूबर को क्राइम मीटिंग करेंगी। इस क्राइम मीटिंग में सभी एसपी, एसडीपीओ, अंचल निरीक्षक और थानेदार शामिल होंगे। 15 अक्टूबर को होने वाली इस क्राइम मीटिंग के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किया जा चुका है।
एसएसपी गरिमा मलिक इस क्राइम मीटिंग में थानों के अंदर लंबित मामलों की समीक्षा करेंगी। साथ ही साथ किन अपराधिक मामलों में आरोपियों के खिलाफ वारंट या कुर्की जब्ती की कार्यवाही नहीं हो सकी इसकी भी समीक्षा गरिमा मलिक करेंगी।एसएसपी ने सभी एसडीपीओ को यह निर्देश दिया है कि वह अपने क्षेत्र के 5 मोस्ट वांटेड अपराधियों के बारे में पूरी जानकारी क्राइम मीटिंग में उपलब्ध कराएं। मीटिंग में दीपावली और छठ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा होगी।