पटना से उड़ान भरने वाली 16 फ्लाइट कैंसिल, 1 दिसंबर से कोहरे के कारण रद्द

पटना से उड़ान भरने वाली 16 फ्लाइट कैंसिल, 1 दिसंबर से कोहरे के कारण रद्द

PATNA : कोहरे की आशंका को देखते हुए पटना से उड़ान भरने वाली फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है। यह सभी फ्लाइट आगामी 1 दिसंबर से उड़ान नहीं भरेंगे। जिन कंपनियों ने अपनी फ्लाइट कैंसिल की है उनमें इंडिगो के छह गोयल की आठ और स्पाइसजेट की दौड़ में शामिल हैं। 


जिन फ्लाइट को रद्द किया गया है वह सुबह के वक्त दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता के रूट पर उड़ान भरती हैं। सूत्रों के मुताबिक सुबह के वक्त उड़ान भरने वाली ज्यादातर फ्लाइट कैंसिल कर दी गई हैं या फिर उनका वक्त बदल दिया गया है। 


न्यू गाने दिल्ली के लिए अपनी फ्लाइट संख्या 6E 494/6367, कोलकाता की फ्लाइट 6E 688/689,और दिल्ली रूट की फ्लाइट 6E 2039/2041 को कैंसिल कर दिया है। वही गो एयर ने दिल्ली के लिए अपनी फ्लाइट G8 135/136, G8 147/150 और दिल्ली पटना बेंगलुरु रूट पर G8 143/273 को भी रद्द किया है। सूत्रों के मुताबिक ये सभी उड़ान है अब 31 मार्च तक रद्द रहेंगी हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है।