पटना से अगवा छात्र मोतिहारी में मिला, इंजीनियरिंग की परीक्षा देने आया था बक्सर पैक्स अध्यक्ष का बेटा

पटना से अगवा छात्र मोतिहारी में मिला, इंजीनियरिंग की परीक्षा देने आया था बक्सर पैक्स अध्यक्ष का बेटा

MOTIHARI: पटना से अगवा छात्र को मोतिहारी पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। पटना और मोतिहारी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में बक्सर पैक्स अध्यक्ष के पुत्र मनीष रंजन को सकुशल बरामद कर लिया है।


मोतिहारी एसपी  ने बताया कि बंजरिया थाना के अम्बिकानगर मुहल्ला से मनीष रंजन को बरामद कर लिया गया।  वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अम्बिकानगर स्थित रामशंकर प्रसाद उर्फ ललन सिंह के लॉज से छह लड़कों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिये गये युवकों से पूछताछ की जा रही है।फिलहाल अपहरण के कारणों को खुलासा नहीं हो सका है।


बता दें कि इंजीनियरिंग इंट्रेस का एक्जॉम देने मनीष दस जनवरी को पटना पहुंचा था इसी दौरान अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया था। बक्सर जिले के चौसा प्रखंड पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा के बेटे मनीष रंजन का पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित सांईं मंदिर के समीप से अपहरण कर लिया गया था। ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर जेईई मेंस की परीक्षा देने के बाद लौटने के दौरान एक लाल गाड़ी में अपराधियों ने जबरदस्ती उसे बैठा लिया था औऱ अपने साथ ले गए थे। अपहरण की सूचना के करीब दो घंटे बाद मनीष ने आखिरी बार अपने पिता को दूसरे नंबर से फोन कर बक्सर आने की सूचना दी थी। जब पुलिस ने नंबर की जांच की, तो वह चाय वाले का नंबर मिला, जिसका लोकेशन गोपालगंज मिला था।