PATNA : पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों में सुपर साइक्लोन अम्फान ने जमकर तबाही मचाई है. ओडिशा में अम्फान ने तीन लोगों की जिंदगी भी लील ली है. वहीं पश्चिम बंगाल के कुछ इलाके तबाह हो गए हैं.
राज्य के सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि तूफान के कारण कई इलाके तबाह हो गए. संचार बाधित हो गए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से, प्रशासन 5 लाख निवासियों को निकालने में सफल रहा. ऐसा विनाशकारी तूफान 1737 में आया था. सीएम ने कहा कि मैं वॉर रुम में बैठी हूं. नबाना में मेरा कार्यालय हिल रहा है. ये तूफान देर रात तक जारी रहेगा. चक्रवात के कारण दक्षिण और उत्तर 24 परगना लगभग पूरी तरह से तबाह हो गए हैं. उन्होंने बताया कि उनके पास 10 से 12 लोगों की मौत की सूचना है.
वहीं चक्रवात अम्फान का असर बुधवार से ही उत्तर बिहार के सभी जिलों में भी दिखने लगा है. कई इलाकों में बादल छाए रहे, वहीं कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश भी हुई. राजधानी पटना में भी बूंदाबांदी हो रही है. मौसम विभाग ने अम्फान को लेकर बिहार में भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अम्फान का असर बुधवार से तीन दिनों तक उत्तर बिहार में देखने को मिलेगा. वहीं चक्रवाती तूफान का केंद्र उड़ीसा और बंगाल बना है। बिहार में पहुंचते-पहुंचते अम्फान काफी कमजोर हो जाएगा. इसके बावजूद उत्तर बिहार के सभी जिलों को अलर्ट किया गया. वैज्ञानिकों के अनुसार, अम्फान राज्य के 20 जिलों को प्रभावित करेगा. जिसमें मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, वैशाली, शेखपुरा, पटना, सहरसा, पूर्णिया, नवादा, गया, मुंगेर, मधेपुरा, किशनगंज, कटिहार, जमुई, अररिया, बांका और बेगूसराय शामिल हैं.