BIHAR: आर्थिक तंगी और बीमारी से परेशान पूर्व मुखिया ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, फिर खुद को भी मारी गोली Bihar News: बिहार को जल्द मिलेगा चौथा एयरपोर्ट, विधानसभा चुनाव से पहले पूर्णिया हवाई अड्डा से उड़ान भरने की तैयारी Bihar News: पटना को एक नई स्वास्थ्य सुविधा की सौगात, राज्यपाल ने मौर्या सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया उद्घाटन Bihar Crime News: लंबे समय से फरार हार्डकोर महिला नक्सली अरेस्ट, पुलिस और बिहार STF का एक्शन Bihar Crime News: लंबे समय से फरार हार्डकोर महिला नक्सली अरेस्ट, पुलिस और बिहार STF का एक्शन Bihar Politics: ‘लालू-राबड़ी के राज में बिहार के आधा दर्जन चीनी मिलों में लटक गया था ताला’ मंत्री संतोष सुमन का आरजेडी पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘लालू-राबड़ी के राज में बिहार के आधा दर्जन चीनी मिलों में लटक गया था ताला’ मंत्री संतोष सुमन का आरजेडी पर बड़ा हमला BIHAR: फ्री में मटन नहीं देने पर दुकानदार को मारा चाकूा, 12 हजार कैश लूटकर फरार हुआ अपराधी Bihar Crime News: बिहार में शादी से पहले फरार हो गया दूल्हा, मंडप में इंतजार करती रह गई दुल्हन; थाने पहुंचा मामला Bihar Crime News: बिहार में शादी से पहले फरार हो गया दूल्हा, मंडप में इंतजार करती रह गई दुल्हन; थाने पहुंचा मामला
1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Thu, 03 Jul 2025 01:37:41 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar News: मद्य निषेध विभाग ने 14 अधीक्षकों को जिलों में पदस्थापित किया है. इस संबंध में 30 जून को अधिसूचना जारी कर दी गई है. इनमें 2-3 ऐसे जिले हैं जहां लंबे समय से अधीक्षक का पद प्रभार में चल रहा था, वहां भी अधीक्षक की पोस्टिंग की गई है. अधीक्षक की जगह इंस्पेक्टर को प्रभार देने पर विभाग पर सवाल भी खड़े हुए थे. मामला बिहार विधानसभा में भी उठा, इसके बाद भी सरकार अधीक्षक की बजाय इंस्पेक्टर को प्रभारी अधीक्षक बनाकर काम कराती रही. अब जाकर सिवान-कैमूर और शेखपुरा में अधीक्षक की पोस्टिंग की गई है. हालांकि अधीक्षक के पदस्थापन के बाद भी विभाग ने जिन्हें प्रतिनियुक्ति पर लाकर प्रभारी अधीक्षक बनाया था, उनकी प्रतिनियुक्ति को खत्म नहीं किया है, आज भी वो इंस्पेक्टर डेपूटेशन वाली जगह पर ही हैं.
अधीक्षक की पोस्टिंग के बाद भी इंस्पेक्टरों की नहीं खत्म हुई प्रतिनियुक्ति
मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने 30 जून को 14 जिलों में नए अधीक्षक की पोस्टिंग की है. इनमें वो जिले भी शामिल हैं जहां 6 माह से अधिक समय से इंस्पेक्टर को प्रभारी अधीक्षक बनाकर काम लिया जा रहा था. कैमूर, सिवान और शेखपुरा ने अधीक्षक की जगह जूनियर इंस्पेक्टर को प्रभार देकर काम चलाया जा रहा था. अब तीन जिला, सिवान में शशांक, कैमूर में गौतम कुमार समेत 14 अधीक्षकों की पोस्टिंग की गई है.
सात महीने अधीक्षक रहे, अब अधीक्षक के अंडर में काम करेंगे...
अब पुराने आदेश पर आइए....मद्य निषेध विभाग ने 14 नवंबर 2024 को एक आदेश जारी किया. जिसमें कहा गया था कि गोपालगंज में पदस्थापित दो इंस्पेक्टर गणेश चंद्र और पीयूष कुमार को अगले आदेश तक मद्य निषेध कार्यालय सिवान में प्रतिनियुक्त किया जाता है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. सिवान में प्रतिनियुक्ति के बाद विभाग ने इंस्पेक्टर गणेश चंद्र को सिवान का प्रभारी अधीक्षक बना दिया. तब से 30 जून तक गणेश चंद्र सिवान के प्रभारी अधीक्षक के पद पर काम करते रहे. अब वहां स्थायी अधीक्षक की पोस्टिंग हो गई है. इसके बाद भी विभाग ने गोपालगंज जिले में पदस्थापित व सिवान में प्रतिनियुक्त इंस्पेक्टर का डेपूटेशन खत्म नहीं किया है. इस तरह से 30 जून तक अधीक्षक रहे गणेश चंद्र अब नए अधीक्षक के अंडर में इंस्पेक्टर के तौर पर काम करेंगे. देखना होगा विभाग कब इन इंस्पेक्टरों का डेपूटेशन खत्म करता है, या फिर सिवान में प्रतिनियुक्त किए रहता है. अगर डेपूटेशन खत्म नहीं किया गया तो विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर कई सवाल खड़े हो सकते हैं.
वहीं, कैमूर में परमानेंट अधीक्षक के नहीं होने पर मद्य निषेध विभाग ने इंस्पेक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव को प्रभारी अधीक्षक बनाया था. कैमूर में भी अब नए अधीक्षक की पोस्टिंग हो गई है. इंस्पेक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव पटना में पदस्थापित हैं,लेकिन प्रतिनियुक्ति कैमूर है. स्थायी अधीक्षक की पोस्टिंग के बाद भी खास इंस्पेक्टरों का डेपूटेशन नहीं तोड़ने को लेकर विभाग के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है.