पटना पुलिस ने 4 किडनैपरों को दबोचा, एक शख्स का अपहरण कर 9 लाख मांग रहे थे फिरौती

पटना पुलिस ने 4 किडनैपरों को दबोचा, एक शख्स का अपहरण कर 9 लाख मांग रहे थे फिरौती

PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध पर पुलिस नकेल कसने की लगातार कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में पटना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किडनैपिंग की गुत्थी को सुलझाते हुए 4 किडनैपरों को धर दबोचा है. पुलिस ने अपहृत व्यक्ति को सही सलामत बरामद कर लिया है. पुलिस को मिली इस बड़ी सफलता की जानकारी देते हुए सिटी एसपी विनय तिवारी ने बताया कि निजी कंपनी में काम करने वाले युवक की किडनैपिंग मामले में पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सिटी एसपी ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने 9 लाख की फिरौती की मांग की थी. जिसमें उन्होंने 50 हजार रुपये की वसूली भी कर ली थी. पुलिस ने किडनैपरों का लोकेशन पता करने के बाद उस जगह पर छापेमारी कर 4 किडनैपरों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों ने पूछताछ की जा रही है. पटना पुलिस के लिए यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. पटना से राजन सिंह की रिपोर्ट