पटना में गड़बड़ी फैलाने की बड़ी साजिश का खुलासा, पुलिस ने 14 संदिग्धों को किया अरेस्ट

पटना में गड़बड़ी फैलाने की बड़ी साजिश का खुलासा, पुलिस ने 14 संदिग्धों को किया अरेस्ट

PATNA: पटना पुलिस ने दुर्गा पूजा के दौरान गड़बड़ी फैलाने की बड़ी साजिश का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने 14 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है जो राजधानी में गड़बड़ी फैलाने के मकसद में शहर में जमे थे. पकड़े गए सभी संदिग्धों का कनेक्शन यूपी से है. सभी संदिग्ध उत्तरप्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि राजधानी में गड़बड़ी फैलाने की खुफिया जानकारी के बाद पुलिस ने सबसे पहले शहर के दरियापुर गोला रोड इलाके के डेजी होटल में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने होटल में ठहरे कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया.

उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने कुछ अहम सुराग जुटाए और उसके आधार पर पुलिस ने पटना जंक्शन सहित राजधानी के दूसरे हिस्सों में छापेमारी की. पुलिस ने छापेमारी के दौरान इन इलाकों से भी कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया. फिलहाल पुलिस  इन सभी 14 संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.