PATNA: बिहार पुलिस के जवानों को नदी में कूदे अपराधियों को पकड़ने में पसीने छूट रहे थे. अंत में बिहार पुलिस को यूपी पुलिस के मुठभेड़ के दौरान मुंह से ठांय-ठांय करने वाली बात याद आ गई और उसी अंदाज में पुलिस कर्मी अपराधी को कहने लगे की आ जाओ मेरे पास कुछ नहीं करेंगे. बात नहीं मानी तो गोली मार देंगे.
पुलिस को देख नदी में कूदे अपराधी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पटना के बाढ़ में पुलिस को देख अपराधी भागने लगे. डर के कारण 4 अपराधियों ने गंगा नदी में छलांग लगा ली. बाढ़ पुलिस ने बेगूसराय पुलिस से मदद मांगी. बेगूसराय पुलिस ने भी घेर लिया. जिसके बाद पुलिस ने चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
गालियों की बारिश कर दी पुलिस ने
1 मिनट 44 सेकंड के वीडियो में पुलिस ने सैकड़ों बार अपराधियों को गाली दी है. बात-बात में पुलिस कर्मी अपराधियों को गाली दे रहे थे. बार-बार गोली मारने की धमकी दे रहे थे. वीडियो में आवाज आ रही है कि एक अपराधी कह रहा है कि वह चोर नहीं है. इस दौरान वीडियो में गाने का आवाज भी आ रहा है कि ''तेरी याद, याद आए…रातों को बजती है खनन चूड़ियां…दिल देना ही पड़ जाए.''
मस्ती में पुलिसकर्मियों ने बनवाई वीडियो
इस वीडियो को देखने के बाद यह साफ लग रहा है कि पुलिसकर्मियों ने वीडियो खुद बनवाया है. इस दौरान कैमरा देख ये पुलिसकर्मी राइफल तान रहे हैं तो कभी मुस्कुराते हुए धमकी दे रहे है. कैमरे में पुलिसकर्मी गालियों की बौछार करते हुए धमकी देते दिख रहे है. लेकिन किसी में यह हिम्मत नहीं थी वह पानी में उतरकर अपराधी को पकड़ सके. वह तो अपराधियों की दरियादिली थी कि वह पुलिस के पास खुद तैरकर पहुंच गए और पुलिस वाहवाही लूटने लगी.