नए ट्रैफिक नियम के बहाने पुलिस की गुंडागर्दी, कंकड़बाग में वाहन जांच के बहाने युवक के साथ की गाली गलौज

नए ट्रैफिक नियम के बहाने पुलिस की गुंडागर्दी, कंकड़बाग में वाहन जांच के बहाने युवक के साथ की गाली गलौज

PATNA: राजधानी पटना की सड़कों पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ जमकर जुर्माना वसूला जा रहा है. शहर के अलग-अलग जगहों पर वाहन जांच के बहाने पुलिवालों की खड़ी फौज बीच सड़क पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की इस तरह जांच कर रही है, मानो ट्रैफिक नियमों को तोड़नेवालों की नहीं बल्कि किसी कुख्यात अपराधी की तलाश में हो पुलिस. पुलिस कर रही बदसलूकी खैर यह भी मान लिया जाए कि पुलिस का काम कानून का पालन कराना है. लेकिन पुलिस को इस बात का अधिकार किसने दिया कि वो जांच के बहाने लोगों के साथ बदसलूकी करे. लोगों के साथ गाली गलौज करे. काश ! पुलिस अगर ऐसा अपराधियों के साथ करती तो शायद सूबे में अपराध की घटनाओं में कमी हो पाती. बाइक सवार और पुलिसवाले में बहस ताजा मामला जानिए. घटना शहर के कंकडबाग इलाके की है जहां गाड़ियों की जांच कर रहे एक पुलिसवाले और बाइक सवार के बीच तीखी नोक झोंक हुई. बताया जा रहा है कि दारोगा भर्ती परीक्षा का फॉर्म भरने जा रहे युवक को वहां तैनात क्यूआरटी जवान ने रोका. इस बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच जमकर बहस हो गई जहां पुलिसवाले ने युवक को गालियां देनी शुरु कर दी और करियर तबाह करने की धमकी दी. पुलिस वाले की गालियां सुनकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान पुलिस के जवान ने थाने को फोन कर दिया. बस क्या था थोड़ी ही देर में वहां पुलिसवालों की फौज जमा हो गई. पुलिस की फौज जमा होते ही उन्होंने वहां मौजूद लोगों के साथ भी बदसलूकी की. इस दौरान एक महिाल ने भी पुलिस के रवैये के खिलाफ सख्त एतराज जताया और वरीय अधिकारियों से शिकायत की बात कही. नेम प्लेट नहीं लगाते पुलिसवाले हैरान करने वाली बात यह है कि जो जवान वाहन चेकिंग में लगाए गए हैं वो अपनी वर्दी पर अपना नेम प्लेट भी नहीं लगाते हैं जिससे उनकी पहचान छिप सके. हंगामे के बाद कंकड़बाग के थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर मामले का शांत कराया और युवक का फाइन काटकर मामले को खत्म किया. पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट