पटना पहुंचते ही तेजस्वी ने सरकार पर बोला हमला, मुजफ्फरपुर बालिका गृह के मुख्य आरोपियों को नीतीश का संरक्षण

पटना पहुंचते ही तेजस्वी ने सरकार पर बोला हमला, मुजफ्फरपुर बालिका गृह के मुख्य आरोपियों को नीतीश का संरक्षण

PATNA: राजद नेता तेजस्वी यादव पत्नी राजश्री के साथ आज करीब बीस दिनों बाद पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के बाद वे 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास के लिए रवाना हो गये। पटना पहुंचते ही तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला। सबसे पहले विशेष राज्य के दर्जा के सवाल पर कहा कि यह मांग तो हमारी पुरानी मांग है। 


बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग हम शुरू से ही कर रहे हैं। देश में डबल इंजन की सरकार है तो इंतजार किस बात की है। विशेष राज्य का दर्जा अमेरिका के राष्ट्रपति तो नहीं देगे। वही बालिका गृह पर उन्होंने कहा कि इसे लेकर शुरु से ही हमलोगों ने लड़ाई लड़ी थी। दो तीन दिन पहले पटना के गायघाय में यह घटना हुई है जो बेहद निंदनीय है। 


इस मामले को हम चलकर देखेंगे और जानेंगे की आखिर मैटर क्या है। तेजस्वी ने कहा कि पहले के जो टोंड वाले और मुंछ वाले मुख्य आरोपी हैं वे अब तक पकड़े नहीं जा सके हैं। इन लोगों को नीतीश कुमार का संरक्षण मिला हुआ है। वही राष्ट्रीय अध्यक्ष के सवाल पर तेजस्वी यादव ने चुप्पी साध ली वही कांग्रेस के सीट बंटवारे के सवाल पर भी साफ-साफ शब्दों में जवाब नहीं दिए। तेजस्वी यादव के साथ उनकी पत्नी राजश्री यादव भी मौजूद थी।