PATNA: बिहार में कोरोना संकट के बीच अपराधियों का तांडव जारी है. पटना के बाढ़ और शेखपुरा के कारे में अपराधियों ने दो का मर्डर कर दिया.
पटना में युवक की हत्या
आज सुबह बाइक सवार अपराधियों ने पटना के बाढ़ में पावर ग्रिड के पास एक युवक के सिर में गोली मार दी. जिससे युवक की मौत हो गई. बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद अपराधी फरार हो गए. बताया जा रहा है कि मृतक पंकज पावर ग्रिड में काम करता था. अपराधियों ने हत्या क्यों कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका. हत्या के विरोध में परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया.
शेखपुरा में मर्डर
पटना के बाद शेखपुरा के कारे गांव में अपराधियों ने जमीन कारोबारी की चाकू मारकर हत्या कर दी. उमेश महतो का अरियरी थाना क्षेत्र के लच्छना गांव में शव मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद पुलिस के खिलाफ लोगों का आक्रोश हैं. परिजनों ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.