पटना मेट्रो में होगी बंपर बहाली, जल्द शुरू होगी भर्ती की प्रक्रिया

पटना मेट्रो में होगी बंपर बहाली, जल्द शुरू होगी भर्ती की प्रक्रिया

PATNA : पटना मेट्रो रेल परियोजना के लिए प्रबंध निदेशक सहित कुल 188 पदों को राज्य सरकार ने स्वीकृति दे दी है. जिसके बाद अब जल्द ही इन पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. 

पटना में मेट्रो के संचालन का जिम्मा 188 लोगों पर होगा. इसमें से 30 पदो पर तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. मेट्रो के लिए तकनीकी मदद लेने को विशेषज्ञों का पैनल भी गठित किया जाएगा, जिसमें कई क्षेत्र के विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा.  

अधिसूचना जारी करते हुए विशेष सचिव संजय कुमार ने बताया कि प्रबंधक निदेशक के अलावा एक अतिरिक्त एएमडी भी इस में होगा. इससे पहले मेट्रो में 191 पद सृजन की बात थी पर 188 पदो को मंजूरी मिली है. मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरीडोर का निर्माण साढ़े तीन साल में पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए तत्काल 30 पदो पर बहाली ली जाएगी इसके बाद जरुरत के अनुसार अन्य पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू होगी.