पटना में जल जमाव पर बिफरे तेजस्वी, नगर विकास मंत्री के खिलाफ की जांच की मांग

पटना में जल जमाव पर बिफरे तेजस्वी, नगर विकास मंत्री के खिलाफ की जांच की मांग

PATNA: राजधानी पटना में भीषण जल जमाव के मामले पर तेजस्वी ने राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला है. बीजेपी कोटे से नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि शहर में जल जमाव की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और किन परिस्थितियों में नगर निगम के पूर्व आयुक्त ने पद को छोड़ा इस मामले की भी जांच की जानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि महागठबंधन आगामी 10 नवंबर से सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन चलाने का फैसला किया है. इस दौरान तेजस्वी ने महागठबंधन नेताओं को निजी स्वार्थ छोड़ने की नसीहत भी दी.

तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन जनता के सवालों के साथ खड़ा है और आने वाले विधानसभा और लोकसभा के उपचुनाव में वो लोग जनता की समस्याओं को लेकर लोगों के बीच जाएगी.