1st Bihar Published by: Updated Thu, 17 Oct 2019 02:53:54 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना में भीषण जल त्रासदी को लेकर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया है. शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई होगी. अपने आरोप में वकील रामसंदेश राय ने आरोपियों के खिलाफ जालसाजी और करोड़ों के गबन का आरोप लगाया है.
रामसंदेश राय ने इस मामले में पटना के कमिश्नर आनंद किशोर, नगर विकास विभाग के पूर्व प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, बुडको के एमडी अमरेंद्र प्रसाद सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है. बता दें कि पिछले दिनों ही सरकार ने पटना जल जमाव को लेकर विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद , बुडको के एमडी अमरेंद्र प्रसाद सिंह को पद से हटाकर दूसरे विभाग में तबादला कर दिया है.
दरअसल पिछले दिनों हुई बारिश में पटना के कई इलाकों में जल जमाव के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. कई निचले इलाकों में अभी भी लोग जल जमाव से परेशान हैं और आए दिन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.